NREGA Job Card List 2024- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड @nrega.nic.in

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) मनरेगा जिसे (NREGA) नरेगा के नाम से भी जाना जाता है, यह योजना साल 2006 में देश के प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के द्वारा शुरू की गई थी, इस योजना के तहत सभी ग्रामीण नागरिकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार भर्ती दी जाती है। जिन्होंने भी मनरेगा/नरेगा योजना के तहत रोजगार पाने के लिए पंजीकरण कराया है। नरेगा जॉब कार्ड का उपयोग करके नरेगा लाभार्थी रोजगार की तलाश कर सकते हैं और आज हम इस पोस्ट के ज़रिये से NREGA Job Card List, आवेदन प्रक्रिया, डाउनलोड कसे करे इस के बारे में जाने गे। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास NREGA जॉब कार्ड होना बहुत ज़रूरी है, इस NREGA योजना के ज़रिए हर साल कई लोगो के नए जॉब कार्ड बनाए जाते है जिस के ज़रिए उनको इस योजना के तहत काम करने का अधिकार मिलता है, और आपको अगर चेक करना है की आपका नरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है या नहीं तो इसके लिए आपको  NREGA Job Card List चेक करनी होगी।

Nrega Job Card List डिटेल्ड इनफार्मेशन

 योजना का नाम Nrega Job Card New List 2024
किसके द्वारा चलाई गई भारत सरकार द्वारा
संबंधित विभाग ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
लाभार्थी देशभर में शहरी और ग्रामीण गरीब बेरोजगार परिवार
शुरू की गई 2006
वर्ष (साल) 2024
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

Nrega Related Post

NREGA Job Card List कैसे देखें?

यदि आप भी महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना MGNREGA का लाभ उठाना चाहते तो उसके लिए आप के पास NREGA/MGNREGA जॉब कार्ड होना चाहिए और अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और आप अपने गाँव या शहर की NREGA Job Card List में अपना नाम देखना चाहते है तो हमारे द्वारा निचे बताए गए तरीको का पालन कर अपनी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

     

      • NREGA job card list को  देखने के लिए सबसे पहले आवेदकों को NREGA की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा।

      • आधारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नरेगा पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा, अब आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आप कुछ विकल्प दिखाई देंगे।

      • अब उन सभी विकल्प में से आप Quick Access वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

      • अब इस Quick Asscess वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up खुलेगा, इस Pop-up में आप को कुल 6 विकल्प दिखाई देंगे वो 6 विकल्प ये है।

           

            • Panchayats GP/PS/ZP Login

            • District/Block Admin.Login

            • Other Impl.Agency Login

            • State level FTO Entry

            • State level Data Entry

            • State Reports

         

          • उसमे से आपको पहले नंबर पर दिख रहे Panchayats GP/PS/ZP Login विकल्प पर क्लिक करना होगा।

        NREGA Job Card List कैसे देखें?

           

            • इस Panchayats GP/PS/ZP Login ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको कुल 3 विकल्प दिखाई देंगे, यहां पर भी आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

                 

                  • Gram Panchayats

                  • Panchayat Samiti/Block Panchayat/Mandal

                  • Zilla Panchayats

            NREGA Job Card List कैसे देखें?

               

                • पहले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। उसमे आप को ये 4 ऑप्शन दिखाई देगा।

                     

                      • Data Entry

                      • Generate Reports

                      • Authorize WageList By Panchayat Development Officer/Panchayat Secretary

                      • Send WageList To Bank/PostOffice By Gram Pradhan/President

                  • उसमे मौजूद दूसरे नंबर वाले Generate Report  विकल्प पर क्लिक करें।

                NREGA Job Card List कैसे देखें?

                   

                    • अब आपके सामने सभी state की लिस्ट खुल कर सामने आ जाए।

                  NREGA Job Card List कैसे देखें?

                     

                      • अब यहां पर आप अपने राज्य को चुनले। उदाहरण के लिए हम उत्तर प्रदेश का चुनाव करते है।

                    NREGA Job Card List कैसे देखें?

                       

                        • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में आप को निचे बताई गई जानकारी सही-सही भरनी होगी।

                             

                              • राज्य का नाम

                              • वित्तीय वर्ष

                              • जिला चुनें

                              • ब्लॉक चुनें

                              • पंचायत का नाम

                          • ऊपर बताई गई सभी जानकारी सही से भरने के बाद नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने ग्राम पंचायत रिपोर्ट पेज खुल जाएगा, अब यहां आपको कुल 6 विकल्प दिखाई देंगे, जो इस तरह से है:

                               

                                • R1. Job Card / Registration

                                • R2. Demand, Allocation & Musteroll

                                • R3. Work

                                • R4. Irregularities / Analysis

                                • R5. IPPE

                                • R6. Registers

                            • इन 6 विकल्पों के के ज़रिये, आप अपने ग्राम पंचायत की नरेगा योजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं, और आप यदि नरेगा जॉब कार्ड सूची 2024 की जांच करना चाहते हैं, तो आपको इनमें से पहले वाले ऑप्शन R1. Job Card / Registration के सुब-ऑप्शन में से 4th नंबर Job card/Employment Register पर क्लिक करना होगा।

                          NREGA Job Card List कैसे देखें?

                             

                              • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नरेगा रोजगार रजिस्टर खुल जाएगा, यहां आप NREGA Job Card List में अंकित सभी नामो की जांच कर सकते हैं।

                            NREGA Job Card List कैसे देखें?

                               

                                • यहां जॉब कार्ड लिस्ट में लाभार्थियों के नाम अलग-अलग रंगों में लिखे हुए हो सकते हैं, उन रंगो का मतलब निचे बताया गया है।

                              Green (हरा) Job Card With Photograph And Employment availed (फोटो सहित जॉब कार्ड और रोजगार प्राप्त)
                              Gray (स्लेटी) Job Card With Photograph and no Employment availed (फोटोयुक्त जॉब कार्ड और कोई रोजगार नहीं मिला)
                              SunFlower (सूरजमुखी रंग) Job Card Without Photograph and Employment availed (बिना फोटो वाला जॉब कार्ड और मिला रोजगार)
                              Red (लाल) Job Card Without Photograph and no Employment availed (बिना फोटो के जॉब कार्ड और रोजगार नहीं मिला)

                              NREGA Job Card List राज्यवार देखें

                              यदि आप किसी भी राज्य से है और अपने NREGA Job Card List राज्यवार देखना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई टेबल के माध्यम से अपने राज्य का चयन कर नरेगा जॉब कार्ड सूची आसानी से देख सकते हैं:

                              अंडमान और निकोबार आन्ध्र प्रदेश
                              अरुणाचल प्रदेश असम
                              बिहार चंडीगढ़
                              छत्तीसगढ़ दादर और नगर हवेली
                              दमन और दीव गोवा
                              गुजरात हरियाणा
                              हिमाचल प्रदेश जम्मू और कश्मीर
                              झारखंड कर्नाटक
                              केरल लक्षद्वीप
                              मध्यप्रदेश महाराष्ट्र
                              मणिपुर मेघालय
                              मिजोरम नागालैंड
                              ओडिशा पुन्दुचेरी
                              पंजाब राजास्थान
                              सिक्किम तमिलनाडु
                              त्रिपुरा उत्तर प्रदेश
                              उत्तराखंड पश्चिम पंगाल
                              तेलंगाना लदाख

                              Nrega Related Post

                              NREGA Muster Roll कैसे देखें?

                              NREGA Muster Roll कैसे देखें: अब हम जानेंगे कि MNREGA Muster Roll ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर कैसे चेक करे? NREGA योजना के तहत ग्राम पंचायतों के काम का भुगतान मास्टर रोल के हिसाब से किया जाता है। मस्टर रोल में जॉब कार्ड धारक को सिर्फ उतने ही दिनों का वेतन मिलता है जितने दिनों की उनकी उपस्थिति दर्ज होती है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी उपस्थिति सही से दर्ज की गई है या नहीं तो आप इस ऑनलाइन मस्टर रोल को देख सकते हैं।

                                 

                                  • अगर आप भी यह देखना चाहते की आप की उपस्थति मस्टर रोल में सही से से दर्ज है तो इस के लिए आप को मस्टर रोल को ऑनलाइन चेक करना होगा और ऑनलाइन अपने नरेगा मस्टर रोल को देखने के लिए आप को ऊपर बताय गए विकल्पों में से R2. Demand, Allocation & Musteroll वाले विकल्प में 8th नंबर पर मौजूद Musteroll विकल्प पर क्लिक करे।

                                NREGA Muster Roll कैसे देखें?

                                   

                                    • अब यहां आप वित्तीय वर्ष यानि / Financial Year का चयन करें, इसके बाद आप नीचे दिए गए Filled Muster roll, Issued Muster roll इन दोनों विकल्प में से एक विकल्प को चुनले।

                                  NREGA Muster Roll कैसे देखें?

                                     

                                      • और फिर आगे  की प्रक्रिये को पूरा करे।

                                      • अब इसके बाद आपके सामने आपके गांव का Muster Roll खुल जाएगा। इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि आपकी ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए Muster Roll भरा गया है और किस कार्य को सरकार द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है।

                                    NREGA Muster Roll कैसे देखें?

                                    NREGA Attendance जांचने की प्रक्रिया

                                    यदि आप भी ऐसे नागरिक हैं जिसके पास NREGA job card है और आप अपनी NREGA Attendance देखना चाहते है तो आप को निचे बताय गए तरीके को सही से फॉलो करना होगा फिर आप सही से अपनी NREGA Attendance चेक कर सकते है।

                                       

                                        • जो Gram Panchayat Report पेज पर आपको 6 विकल्प दिखाई पड़े गे उनमे से आप को 2nd वाले विकल्प के अंदर पांच वे नंबर पर मौजूद  Alert On Attendence पर क्लिक करना होगा।

                                      NREGA Attendance जांचने की प्रक्रिया

                                         

                                          • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुले गा उसमे NREGA attendance की सूची खुल जाएगी। यहां आप देख सकते हैं कि प्रत्येक लाभार्थी की attendance चेक कर सकते है की उसने कितने दिन काम किया है, यहां आपको निचे बताई गई और भी जानकारी देखने को मिलेगी।

                                          • गांव

                                          • पंजीकरण पहचान पत्र

                                          • घर के मुखिया का नाम

                                          • दिनों की संख्या

                                          • शेष दिनों / Remaning Days

                                        NREGA Attendance जांचने की प्रक्रिया

                                        NREGA MIS report कैसे देखने जाने पूरी प्रक्रिया

                                        MIS का पूरा नाम Management Information System है, इसे देखने के लिए आपको निचे बताए गए तरीको को सही से फॉलो करना होगा, तो आप आसानी से NREGA MIS Report देख सके गे।

                                           

                                            • MIS Report को देखने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

                                            • इसके बाद आप थोड़ा सा निचे स्क्रोल कर होमपेज पर मौजूद Report सेक्शन पर क्लिक करें।

                                          NREGA MIS report कैसे देखने जाने पूरी प्रक्रिया

                                             

                                              • अब ऐसा करते ही आप के सामने एक नए पेज पर captcha भरने का ऑप्शन आएगा दिए गए captcha को सही से भरे और Verify Code के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

                                            NREGA MIS report कैसे देखने जाने पूरी प्रक्रिया

                                               

                                                • इसके बाद आपके सामने नया ऑप्शन खुल जाएगा उसमे आप अपने राज्य का नाम और वित्तीय वर्ष यानि Financial Year को भरे।

                                              NREGA MIS report कैसे देखने जाने पूरी प्रक्रिया

                                                 

                                                  • अब आपके सामने NREGA MIS Report खुल जाएगी जिसमे आप को 36 ऑप्शन दिखाई देंगे इन ऑप्शन में से आपको जिस प्रकर की जानकारी चाहिए उस ऑप्शन पर क्लिक कर जानकारी को प्राप्त करले।

                                                NREGA job card online आवेदन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया

                                                यदि आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जिसके पास अभी तक अपना NREGA job card नहीं है, और आप अपना NREGA job card बनवाना कहते है तो आप निचे बताए तरीको को ध्यान से फॉलो करके अपना नरेगा जॉब कार्ड आसानी से बना सकते हैं:

                                                   

                                                    • अगर आप को Job Card Online Registration करना हे तो इसके के लिए सबसे पहले UMANG App  या UMANG Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करे, UMANG की आधिकारिक वेबसाइटhttps://web.umang.gov.in/ है.

                                                    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप उमंग पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की मदद  से Login कर लें जैसे आप को निचे पिक्चर में दिखाई दे रहा है।

                                                  NREGA job card online आवेदन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया

                                                     

                                                      • अब लॉगिन करते ही आपके सामने उमंग पोर्टल का होमपेज खुल जाएंगे।

                                                      • अब आप सर्च बार में MGNREGA लिखकर सर्च करें।

                                                      • ऐसा करते ही आपके सामने MGNREGA सेवा का ऑप्शन आप के स्क्रीन पर खुल कर आ जाएगा, अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

                                                    NREGA job card online आवेदन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया

                                                       

                                                        • अब आपके सामने आपकी स्क्रीन पर MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा।

                                                        • इस पेज पर आपको कई सरे विकल्प दिखाई देंगे जैसे Apply for Job Card, Download NREGA Job Card, Track NREGA Job Card Status

                                                      NREGA job card online आवेदन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया

                                                      अब आप यह पर apply for job card के ऑप्शन पर क्लिक करके सामान्य विवरण और आवेदक विवरण भरकर जॉब कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आप चाहें तो इस UMANG पेज के माध्यम से अपने NREGA job card Status की जांच कर सकते हैं, या फिर NREGA job card डाउनलोड भी कर सकते हैं।

                                                      FAQs

                                                      Q.1 नरेगा क्या है? 

                                                      महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) मनरेगा जिसे (NREGA) नरेगा के नाम से भी जाना जाता है| इस योजना के तहत सभी ग्रामीण नागरिकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार भर्ती दी जाती है। 

                                                      Q.2 मनरेगा कब शुरू हुई? 

                                                      यह योजना साल 2006 में देश के प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के द्वारा शुरू की गई थी| 

                                                      Q.3 नरेगा जॉब कार्ड क्या है? 

                                                      नरेगा जॉब कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है| यह दस्तावेज आपके पास होने पर ग्रामीण नागरिकों को 100 दिनों तक काम प्रदान किया जाता है| बिना जॉब कार्ड के आपको नरेगा योजना के तहत रोजगार प्राप्त नहीं होता है|