NREGA Job Card Download | घर बैठे 5 min में अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करें

NREGA Job Card Download:- Nrega योजना एक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली काफी पुरानी योजना है जिसके अंतर्गत 2006 से  ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक नागरिको को 100 दिन का गरंटी रोज़गार देने काम करती है। इस मनरेगा योजना का लाभ कई श्रमिक नागरिक ले रहे है और कुछ लेना लेना चाहते है। NREGA के ज़रिये काम करने का लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड होना ज़रूरी है, और आप हम अपनी इस पोस्ट में आपको NREGA Job Card Download कसे करे इस बारे में संपूर्ण जानकारी देगे।

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने से पहले आप को बता दे की नरेगा जॉब कार्ड के लिए पहले अप्लाई करना पड़ता है जिसके बाद थोड़े दिन में कुछ प्रोसीजर पुरे होने के बाद आप का मनरेगा जॉब कार्ड अगर बन जाता है, तो ही आप NREGA Job Card Download कर सकते है। अब आप नरेगा जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए हमरे द्वारा बताए तरीको को फॉलो कर के अपना मनरेगा जॉब कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड Key Points

आर्टिकल का नामNREGA Job Card Download
डाउनलोड करने का प्रकारOnline
चार्जNil
ऑफिसियल वेबसाइटweb.umang.gov.in

NREGA Job Card Download डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अब आप ने अगर नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप का नरेगा जॉब कार्ड बन भी गया है, तो आप आसानी से अपना MGNREGA जॉब कार्ड निचे बताए गए तरिके को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है। 

  • अब इसके लिए अआप को सबसे पहले UMANG Portal https://web.umang.gov.in/ पर जाना होगा और आप UMANG के App. पर भी जा सकते है।
NREGA Job Card Download
  • अब साइट में लोइन होने के बाद search bar में Nrega / MGNREGA डालकर सर्च  करे।
  • इसके बाद आप के सामने MGNREGA का एक पेज खुलेगा।
जॉब कार्ड डाउनलोड
  • इस मनरेगा के पेज में आपको 4 ऑप्शन दिखाई देगे, उसमे से दूसरे ऑप्शन Download Job Card पर क्लिक कर दे।
  • अब आप के सामने एक दूसरा नया पेज खुलेगा उसमे आप को जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के 2 ऑप्शन दिए जाएगे।
  • Reference Number
  • Nrega जॉब कार्ड नंबर
NREGA Job Card Download
  • इनमें से आप कोई सा भी तरीका ले सकते है। बस उनमे नंगे गई जानकारी को भरे और इसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करदे NREGA Job Card आपके पास Download हो जाएगा।

How to Get an NREGA Job Card Offline

NREGA (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) नौकरी कार्ड ऑफ़लाइन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • अपने गाँव या इलाके के ग्राम पंचायत कार्यालय जाएं।
  • कार्यालय से NREGA नौकरी कार्ड आवेदन पत्र अनुरोध करें।
  • अपना नाम, आयु, लिंग, पता और परिवार के सदस्यों के विवरण सहित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें। सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही और पूरी हो।
  • आवश्यक दस्तावेज जोड़ें जैसे:
    • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि)
    • निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, यूटिलिटी बिल इत्यादि)
    • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • पूरा किया गया आवेदन पत्र और संलग्न दस्तावेज ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करें।
  • ग्राम पंचायत के अधिकारी आपके आवेदन में प्रदत्त विवरणों की पुष्टि करेंगे।
  • पुष्टि होने के बाद, आपका नौकरी कार्ड जारी किया जाएगा। यह प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन के आधार पर कुछ दिनों से कुछ हफ्तों तक ले सकती है।
  • मंजूरी मिलने के बाद, अपना NREGA नौकरी कार्ड ग्राम पंचायत कार्यालय से प्राप्त करें।

Related Post

Leave a Comment