NREGA MIS Report 2024: ऑनलाइन कैसे चेक करें

NREGA MIS Report:- यह मनरेगा योजना या जिसे हम नरेगा भी कहते है जिस का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट है, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी इस योजना की बात करे तो यह सीधे तोर पर गरीब बेरोज़गार लोगो के लिए शुरू की गई थी जो काम के लिए अपने गाँव, देहात को छोड़ कर शहर की और काम करने जाते थे।  नरेगा में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को 100 दिन का गारंटी रोज़गार देने का काम किया जाता है और इस मनरेगा के ज़रिये श्रमिक लोगो को 2006 से काम देने का काम जारी है और अब भी लोग इस का लाभ ले रहे है।

इस योजना में कई चीज़े होती जो लोगो काम करने वाले श्रमिको मालूम होनी चाहिए जिसमे से एक MIS रिपोर्ट का मालूम होना है आज हम इसी बारे में बात करेगे की आप NREGA MIS Report कैसे चेक करें, इस MIS NREGA Report के बारे में पूरी जानकारी जानने का लिए लेख को पुरा पढ़े।

तो हम पहले थोड़ा सा जान ले की नरेगा एमआईएस रिपोर्ट है क्या, NREGA MIS Report वह होती है जिसके माध्यम से कभी भी कोई भी नरेगा जॉब कार्ड धारक श्रमिक किसी भी समय अपने काम से संबंधित डाटा NREGA MIS Report में चेक कर सकता है। तो अब हम अपनइ इस लेख में जानेगे  की NREGA MIS Report को आप online का माध्यम से कैसे देख सकते है।

मुख्य सेवाएं

  • जॉब कार्ड प्रबंधन: जॉब कार्ड बनाने और संभालने का काम।
  • काम की मांग दर्ज करना: काम के लिए अनुरोध दर्ज करना।
  • काम का आवंटन: श्रमिकों को काम देना।
  • मजदूरी भुगतान: श्रमिकों को भुगतान की जानकारी रखना।
  • परिसंपत्ति निर्माण: निर्मित चीजों का रिकॉर्ड रखना।
  • सामाजिक ऑडिट: पारदर्शिता के लिए सामुदायिक जांच।
  • शिकायत निवारण: शिकायतों का समाधान।
  • वित्तीय प्रबंधन: NREGA की धनराशि का प्रबंधन।
  • प्रदर्शन निगरानी: परियोजना और श्रमिकों के प्रदर्शन का मूल्यांकन।
  • प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण: श्रमिकों और अधिकारियों को प्रशिक्षण देना।
  • इन सेवाओं से NREGA का काम सुचारू रूप से चलता है और इसके उद्देश्य पूरे होते हैं।

NREGA MIS Report 2024

भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत हर वर्ष MIS रिपोर्ट जारी की जाती है। इसमें केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नरेगा में काम करने वाले मजदूरों से संबंधित डेटा का प्रबंधन किया जाता है। इस डेटा के आधार पर नरेगा में काम करने वाले मजदूरों की जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती है, जिससे कोई भी नरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूर अपने काम से संबंधित जानकारी NREGA MIS रिपोर्ट में देख सकता है। इसके लिए कार्ड धारक घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से जानकारी चेक कर सकता है।

मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी गरीब मजदूर वर्ग के नागरिकों को हर वर्ष 100 दिनों का रोजगार प्रदान करना है, ताकि गरीब परिवारों को जीवन यापन के लिए आर्थिक समस्याओं से राहत मिल सके। इस योजना का लाभ भारत के सभी राज्यों के लोगों को दिया जाता है।

NREGA MIS Report कैसे चेक करें, जाने पूरी प्रक्रिया? 

अब नरेगा एमआईएस रिपोर्ट को चेक करने के जो स्टेप्स हम को निचे बताए गे उनको आपको वासे ही फॉलो करना होगा तो फिर आप भी अपनी नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देख सकेंगे।

  • अब NREGA MIS Report को देखने का लिए आप को सबसे पहले मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा, जिसका लिंक आपको हमने भी दिया है आप इसलिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप होम पेज पर थोड़ा निचे जायगे तो आपको “Report” का एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक्स करदे।
NREGA MIS Report
  • Report वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नए पेज खुलेगा उसमे आपको “captcha” भरने को खा जाएगा उसमे सही कोड भरकर “Verify” के बटन पर क्लिक करे।
NREGA MIS Report
  • अब आप के सामने “Financial Year” और “State Name” भरने का विकल्प आएगा उसमे अपना वित्तीय वर्ष और राज्य को चुने।
  • ये दोनों चीजें चुनते हैं, तुरंत नीचे की और आपको कई तरह की रिपोर्ट देखने को मिल जाएगी उसमे से आप जिस रिपोर्ट की जानकारी लाना चाहते हो उस पर क्लिक कर दे।  
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट
  • तो इस तरीके सा आप MNREGA की कोई सी भी रोपोर्ट देख सकते है।
  • उदाहरण के लिए अगर आपको “Work Status” रिपोर्ट देखना चाहते है तो बस आपको “R6 Work Progress” के अंदर 1. वाले Work Status ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट
  • Work Status पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी रिपोर्ट खुल कर आजाए गी। अगर फिर भी आप को कहि पर कोई परेशानी आए तो आप कमेंट के ज़रिये अपना सवाल रख सकते है, हम जल्द से जल्द आपके सवाल को पूरा करने की कोशिस करेगे।
NREGA MIS Report

Related Post

NREGA Job Card ListProject Unnati Scheme MGNREGA
NREGA Job Card Status CheckNrega Payment Check
NREGA Punjab Job Card List NREGA Job Card List CG

Leave a Comment