Nrega Payment Check:- नमश्कार, दोस्तों आपका स्वागत है आज की हमरी नई पोस्ट मे आज आप आपको बताएगे की आप अपने नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें सकते है, आप अगर नरेगा के तहत काम करते है तो आपको मालूम होगा की मनरेगा के जॉब कार्ड के ज़रिये काम करने वाले सभी श्रमिको के 100 दिन के काम का पैसा सरकार द्वारा सीधे उनके पंजीकृत बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। तो इसी के लिए हम आप को आज बताय गए की आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने नरेगा के 100 दिन के पैसे को कैसे देख सकते है।
आप जानते है की आज के वक़्त में भी बहुत से नरेगा के जरिया काम करने वाले श्रमिक ऐसे है जो अपने नरेगा के पैसो की जानकारी जॉब कार्ड के ज़रिये नहीं कर पाते है, और उन्हें अपने जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने की पड़ते है |
लकिन आज हम आपको जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें का बारे में बड़े ही आसान तरीके से बताए गे जिसे आप आप घर बैठे अपने मोबाइल से देख सकते है और आप कार्यालय के चक्कर काटने से भी बच सकते है, तो आप से बस इतना ही निवेदन है की आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और जैसे निचे बताया गया है सभी स्टेप्स को वैसे ही फॉलो करे।
जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
अगर आपको मनरेगा के अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार मिलता है, तो आपके पास जॉब कार्ड जरूरी होगा, जिसके माध्यम से आप अपने 100 दिनों के काम का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि यह सभी प्रक्रिया डिजिटल हैं। आप अपने मोबाइल फोन से ही जॉब कार्ड के पेमेंट की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस पूरी प्रक्रिया को हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।
जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें | Nrega Payment Check
आप भी जॉब कार्ड के ज़रिए पसे चेक करना कहते है तो हमरे इस लेख को पूरा पढ़े और नीचे बताए गए तरीको को सही से फॉलो करे।
- अब सबसे पहले आपको मनरेगा या नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आप हमरे द्वारा दिये https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।\
- अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का बाद आपको होम पेज पर थोड़ा निचे स्क्रोल करने पर “Quick Access” पर क्लिक्स करे।
- अब ऐसा करते ही आपके सामने POP-UP के तरह एक इमेज खुलेगा उसमे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आप Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करे।
- अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको 3 विकल्प दिखाई पड़ेगे जिनमे से आप को Gram Panchayats वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिमे आपको 4 विकल्प दिखाई पड़ेगे इसमें से आप “Generate Reports” वाले विकल्प पर क्लिक करदे।
- अब आपके सामने सभी राज्यो की लिस्ट खुल जाएगी उसमे से अपने राज्य को चुनले। एक्साम्प्ले की लिए हम Uttar Pradesh को चुन लेते है।
- अब राज्य को चुनने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा इसमें आपको निम्नलिखित जानकारी सही से भरनी होगी।
- वित्तीय वर्ष
- जिला
- ब्लॉक
- पंचायत
- इन सभी को भरने के बाद “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करदे।
- अब जैसे ही आप “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा, इसमें से आपको “R3.Work ” वाले ऑप्शन के अंदर दिख रहे 7 विकल्पों में से 3 रे नंबर वाले ऑप्शन “Consoliodate Report of Payment to Worker” पर क्लिक करदे।
- इस पर क्लिक करते ही आपको अपनी नरेगा या मनरेगा से जुडी सारी जानकारी, आप की स्क्रीन पर नज़र आजाए गी, अब आप उसने से अपने जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक कर सकते है।