NREGA Jharkhand Job Card List: हर राज्य में काम की कमी के कारण लोग बहुत से लोग रोज़गार की तलाश अपने जन्मस्थल और घर वालो को छोड़ कर दूसरे सहरो में जा कर काम करते है। सरकार इस परेशानी को हल करने के लिए कई समय से नरेगा योजना को चला रही है और जिसे हम मनरेगा के नाम से भी जानते है।
केद्र सरकार द्वारा ये योजना हर राज्य में चलाई जाती है जिस से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को ज़ादा से ज़ादा लाभ मिल सके और अगर आप भी इस सेवा का लाभ लेना चाहते है तो हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और आज इस लेख में हम जानेगे की अगर झारखण्ड के रहने वाले है तो आप अपना नाम Jharkhand NREGA Job Card List 2024 में कसे देखे।
आप भी झारखंड के रहने वाले है और आपको भी अपने गांव में ही रोज़गार चाहिए तो इसके लिए आप के पास NREGA Job Card होना ज़रूरी है और इस के लिए आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और अगर आप आवेदन कर चुके है तो आज हम आप को बिलकुल आसान तरीका बतायगे की आप अपना नाम NREGA Jharkhand Job Card List में कैसे देख सकते है। इस के लिए आर्टिकल के हर टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करे।
NREGA Jharkhand Job Card List Online चेक कैसे करें
आप अगर झारखंड के रहने वाले है और आपने भी अपने क्षेत्र में ही में काम करने के लिए NREGA Job Card का आवेदन किया है तो आप आज हम आप को बतायगे की आप घर बैठे ही अपना नाम NREGA Job Card List Jharkhand में कैसे देख सकते है।
- अब झारखण्ड जॉब कार्ड को देखने के लिए आप सबसे पहले नरेगा / मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ को खोल ले। इस डायरेक्ट लिंक के ज़रिये से आप नरेगा की आधारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
- अब आपको होमपेज पर थोड़ा निचे स्क्रॉल करके Quick Access का ऑप्शन नज़र आएगा उस पर क्लिक कर दे ।
- अब इसके बाद आपके सामने 4 ऑप्शन खुल जाएँगे, इसमें से आप Panchayats GP/PS/ZP Login विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप के सामने इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा आप इसमें Gram Panchayat के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने दूसरे पेज पर राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी, अब आप आप MGNREGA Jharkhand Job Card List देखने के लिए अपने राज्य झारखंड को चुने।
- अब आप के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप को एक बॉक्स सा दिखाई देगा अब Job Card Jharkhand List देखने के लिए आप उसमे पूछी गई जानकारी भरनी होगी जैसे:- Financial Year, District, Block और Panchayat इस सब को चुन कर Proceed वाले ऑप्टोन पर क्लिक कर दे।
- Proceed पर क्लिक करते ही अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा यहां पर R1. Job Card/Employment Register के ऑप्शन पर क्लिक करे दे।
- अब ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करने के बाद आप के सामने NREGA Job Card List Jharkhand खुल जायगी। अब आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते है।
जॉब कार्ड लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें?
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करने के बाद आप के सामने Jharkhand की NREGA Job Card List, तो खुल गई है लकिन उसमे अगर आपका नाम नहीं है तो आप चिंता न करे ऐसा या तो किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से हुआ है या फिर अभी आपकी आवेदन प्रिक्रिया पर काम चलरा है इस के लिए आप थोड़ा इंतज़ार करे और कुछ दिन बाद फिर से लिस्ट को चेक करे अब आप देखेगे की आप नाम लिस्ट में आचुका होगा।
अगर ऊपर बताए तरीको के बाद भी आपका नाम Jharkhand MGNREGA Job Card लिस्ट में नहीं आया है तो आप अपने नज़दीकी ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर अपनी कम्प्लेनेड करवा सकते है कार्यालय आप को कुछ निर्देश दिए जाएंगे जिसके आधार पर आपको आगेकी प्रक्रिया का पालन करके अपने Jharkhand Job Card को बनवा सकते है और फिर आप अपना नाम MGNREGA Job Card लिस्ट में भी चेक कर सकते है।