NREGA Job Card List MP- नरेगा मध्यप्रदेश जॉब कार्ड सूची 2024

NREGA Job Card List MP:- अगर आप भी मध्य प्रदेश के नागरिक हैं और अपने यहा ग्राम पंचायत में 100 दिन का गरंटी रोज़गार का फ़ायदा ले रहे या उसका फ़ायदा लेना कहते है तो आपके पास मनरेगा जॉब कार्ड होना ज़रूरी है, अगर आप नरेगा के ज़रिये फ़ायदा ले रहे तो आप को पता होगा की नरेगा के तहत कार्य करने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड कितना ज़रूरी होता है और आज इस पोस्ट में हम आपको MP Nrega Job Card Suchi देखने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बतायगे।

आपने मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन तो क्र दिया है लिंक अब आप ये जानना चाहते है की आपका मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड बना है नहीं या फिर आप नरेगा मध्य प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगहा पर आय है, आपको हमरे द्वारा निचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा और इन स्टेप्स को सही से फॉलो करने पर आप आसानी से MP NREGA Job Card List को देख पाएगे।

NREGA Job Card List MP 2024

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (मनरेगा) वर्तमान में देश के लगभग सभी राज्यों में लागू है। इस योजना से देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है क्योंकि इसमें उन्हें सरकार द्वारा एक वर्ष में 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता है। इससे उनके घर के खर्चों में काफी सहायता मिलती है। मनरेगा योजना के तहत लोगों को अपने घर के आस-पास के क्षेत्र में ही रोजगार मिलता है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता। इस योजना को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा योजना का संचालन किया जाता है। आप मनरेगा योजना से जुड़ी पूरी जानकारी संबंधित पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, MP NREGA जॉब कार्ड सूची 2024 को भी आप घर बैठे ही देख सकते हैं। इसे देखने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है, इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

मध्यप्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूची के लिए जिलो की सूची

आगर मालवाखरगौन
अलीराजपुरमंडला
अनूपपुरमंदसौर
अशोकनगरमुरैना
बालाघाटनरसिंहपुर
बड़वानीनीमच
बैतूलनिवाड़ी
भिण्‍डपन्ना
भोपालरायसेन
बुरहानपुरराजगढ़
छतरपुररतलाम
छिंदवाड़ारीवा
दमोहसागर
दतियासतना
देवाससीहोर
धारसिवनी
डिंडौरीशहडोल
गुनाशाजापुर
ग्वालियरश्योपुर
हरदाशिवपुरी
होशंगाबादसीधी
इंदौरसिंगरौली
जबलपुरटीकमगढ़
झाबुआउज्जैन
कटनीउमरिया
खण्‍डवाविदिशा

Nrega MP Job Card List कैसे देखें, जानें पूरी प्रक्रिया?

अगर आप भी नरेगा जॉब कार्ड मध्य प्रदेश लिस्ट को देखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा निचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कर अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकते है और अन्य जानकरी भी प्राप्त क्र सकते है।

  • नरेगा मध्यप्रदेश लिस्ट को देखने का लिए आपको सबसे पहले मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने नरेगा की वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, अब आप नरेगा लिस्ट देखने का लिए होम पर थोड़ा निचे स्क्रॉल कर के “Quick Access” वाले बटन पर क्लिक करदे।
NREGA Job Card List MP
  • अब ऐसा करते ही आप के सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें से आपको “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करदे ना होगा।
NREGA Job Card List MP
  • अब आपके सामने एक नए पेज में  Panchayat नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा और उसके अंदर मौजूद “Gram Panchayats” वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करदे।
नरेगा मध्यप्रदेश जॉब कार्ड सूची
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको “Generate Reports” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, अब इसके बाद आपको MNREGA Madhya Pradesh की लिस्ट देखने के लिए अपने राज्य को चुनले।
नरेगा मध्यप्रदेश जॉब कार्ड सूची
  • अब अपने राज्य का चुनाव करने बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, उसमें आपको फाइनेंसियल ईयर, जिला, ब्लॉक, पंचायत को चुनना होगा, फिर इसके बाद नीचे मौजूद “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करदे।
नरेगा मध्यप्रदेश जॉब कार्ड सूची
  • अब आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको सबसे ऊपर वाले ऑप्शन  “R1.Job Card/Registration” के अंदर वाले अनुभाग में स्थित “Job card/Employment Register” पर क्लिक करदे।
NREGA Job Card List MP
  • अब इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा , उसमें आपको MP नरेगा लिस्ट नज़र आएगी।
NREGA Job Card List MP
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको Madhya Pradesh NREGA job card नंबर और नाम क्रम संख्या के अनुसार दिए रहेंगे, अब आप उसमे से अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। ।

Related Post

NREGA Login कैसे करेंNREGA Job Card Download
NREGA Attendance Online Check NREGA Wage List

Leave a Comment