NREGA Job Card Status Check कैसे करें 2024

NREGA Job Card Status:- सरकार द्वारा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं ताकि वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। इसी प्रकार, वर्ष 2006 में Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MNREGA) जिसे हम NREGA के नाम से भी जानते हैं, जिसे भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को 100 दिनों का गारंटीशुदा रोजगार मिलता है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास NREGA job card होना जरूरी है और अगर आपके पास नरेगा जॉब कार्ड नहीं है तो आप घर बैठे आसानी से NREGA job card के लिए आवेदन कर सकते हैं और फिर घर बैठे ही NREGA job card status चेक कर सकते हैं। .

अगर आप भी NREGA Job Card के जरिए 100 दिन की गारंटी वाले रोजगार का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड होना जरूरी है। नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से ही आपको काम दिया जाएगा और यदि आपके पास नरेगा जॉब कार्ड नहीं है और आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है लेकिन आपको नहीं पता कि आपका जॉब कार्ड कब तक बनेगा तो इसके लिए आप आसानी से अपना NREGA Job Card status घर बैठे चेक कर सकते हैं। इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया है कि आप घर बैठे अपने नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस को कैसे चेक कर सकते हैं।

NREGA जॉब कार्ड क्या है?

NREGA जॉब कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है जो आपको इस योजना में शामिल होने पर प्रदान किया जाता है। यह कार्ड आपकी जानकारी और NREGA योजना से संबंधित सभी जानकारी को संग्रहीत करता है, जिससे सरकार को पता चलता है कि आप इस योजना का हिस्सा हैं। इस कार्ड में एक QR कोड होता है, जिससे पुरानी और नई सभी जानकारी NREGA के संबंध में देखी जा सकती है।

NREGA जॉब कार्ड, यानी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (NREGA) का रोजगार कार्ड, देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दिया जाता है जो इस योजना में शामिल होते हैं। इस कार्ड के माध्यम से, सरकार यह जान पाती है कि कौन-कौन NREGA योजना का लाभ उठा रहे हैं और उन्हें कितने दिनों तक रोजगार प्रदान किया गया है। यह कार्ड उन लोगों की पहचान और उनके अनुभव को भी दर्शाता है जो इस योजना का हिस्सा हैं।

NREGA Job Card Status कैसे देखें जाने पूरी प्रक्रिया?

अगर आपने भी MGNREGA का लाभ लेने के लिए MGNREGA जॉब कार्ड ले लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आप अपने NREGA आवेदन का Status देखना चाहते है, तो निचे बताए गे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके अपने NREGA Job Card Application Status को देख सकते है।

  • आप UMANG App और UMANG की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NREGA Job Card Status को चेक कर सकते हैं।
  • अब आपको UMANG की आधिकारिक वेबसाइट – https://web.umang.gov.in/ या UMANG App खोलनी होगी।
  • अब अगर आप UMANG पर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो इसमें खुद को रजिस्टर करें और फिर लॉगइन करें और अगर आप पहले से ही UMANG पर रजिस्टर्ड हैं तो अपने मोबाइल नंबर या MPin की मदद से लॉगइन करें।
  • अब Login करने के बाद सर्च बॉक्स में MGNREGA/NREGA सर्च करें, इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेंगे, उनमे से MNREGA पर क्लिक करें।
NREGA Job Card Status
  • जैसे ही आप MNREGA विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने चार और विकल्प खुलेंगे-
  • Apply for job card
  • Download Job Card
  • Track Job Card Status
  • FAQs
  • इन चारो में से “Track Job Card Status” विकल्प पर क्लिक करें।
NREGA Job Card Status
  • अब Track Job Card Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान मिला  “Reference Number” डालें और नीचे मौजूद “Track”  वाले बटन पर क्लिक करे।
NREGA Job Card Status

Track बटन पर क्लिक करते ही अब आपके सामने “NREGA Job Card Status” खुल जाएगा, इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी ऐसे ही NREGA Job Card Status देख सकते हैं।

Related Post

Leave a Comment