NREGA Bihar Job Card List 2024, नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट में देखें अपना नाम

NREGA Bihar Job Card List:- नरेगा योजना की बात करे तो नरेगा योजना पुरे भारत में चलाई  जाने वाली एक योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक नागरिकों को उनके ही ग्राम में 100 दिन का गारंटी शुदा रोज़गार देकर उनका शहरों की तरफ रोज़गार ढूंढ़ने के लिए पलायन करने को रोका जाता है। ताकि वे अपने क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह सके लकिन इस Nrega योजना का लाभ लेने के लिए आप नाम आप के शहरों की Bihar NREGA Job Card List में होना ज़रूरी है, तभी आप इस मनरेगा का लाभ उठा सकते है। 

आज की इस पोस्ट में हम उन सभी के बारे में बात करेगे जो बिहार राज्य के रहने वाले है, की वे अपने NREGA Bihar Job Card List को कैसे चेक करे और इसके बाद फिर आप भी अपने ग्रामीण क्षेत्र में NREGA का लाभ उठा सके। नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट को देखने के लिए आप को हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा ताकि आप आसानी के साथ अपनी मनरेगा Bihar Job Card List देख सके।

नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट Key Highligts

आर्टिकल का नामबिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
राज्यबिहार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यजॉब कार्ड लिस्ट की सुविधा ऑनलाइन करना।
वर्तमान वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

NREGA Bihar Job Card List कैसे देखें? जाने पूरी प्रक्रिया

आप भी बिहार राज्य की नागरिक है और अपने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो हमारे द्वारा निचे बताए गए तरिके ध्यान से फॉलो करे।

  • अब बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देखने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/  पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करने के बाद “Quick Access” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
NREGA Bihar Job Card List
  • इसके बाद आपके सामने तुरंत ही कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे उनमे से पहले वाले ऑप्शन “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करदे।
NREGA Bihar Job Card List
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे भी आप को कुछ ऑप्शन दिखाई देगे उनमे से “Gram Panchayat” पर क्लिक कर दे।
  • आप आपके सामने फिर से एक दूसरा पेज खुलेगा उसमे भी आप को कुछ दूसरे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से “Generate Reports” पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने एक दूसरे पेज पर सभी राज्य के नाम खुल जाएगे उसमे से अपने राज्य को Bihar राज्य का चुनाव करले।
नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा उसमे आप अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक का नाम डाले और फिर Proceed वाले बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब आप के सामने एक और पेज खुलेगा उसमे “R.1 Job Card/Registration” वाले ऑप्शन के अंदर मुजूद “Job Card/Employment Register” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट

ऐसा करते ही आप के सामने आपके Bihar राज्य की NREGA Job Card List खुल जाएगी।

NREGA Bihar Job Card List

बिहार के जिलों की लिस्ट

Araria (अररिया)Kishanganj (किशनगंज)
Arwal (अरवल)Madhubani (मधुबनी)
Aurangabad (औरंगाबाद)Monghyr (मुंगेर)
Banka (बाँका)Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
Begusarai (बेगूसराय)Nawada (नवादा)
Bhagalpur (भागलपुर)Patna (पटना)
Bhojpur (भोजपुर)Purnea (पूर्णिया)
Buxar (बक्सर)Rohtas (रोहतास)
Darbhanga (दरभंगा)Saharsa (सहरसा)
East Champaran (पूर्वी चम्पारण)Samastipur (समस्तीपुर)
Gaya (गया)Saran (सारन)
Gopalganj (गोपालगंज)Shiekhpura (शेखपुरा)
Jamui (जमुई)Sheohar (शिवहर)
Jehanabad (जहानाबाद)Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Kaimur (कैमूर)Siwan (सीवान)
Katihar (कटिहार)Vaishali (वैशाली)
Khagaria (खगड़िया)West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)

Related Links

FAQs

बिहार नरेगा जॉब कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट क्या है

बिहार नरेगा जॉब कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://nrega.nic.in/ है

जॉब कार्ड कौन बनाता है

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नरेगा जॉब कार्ड जारी किया जाता है| जॉब कार्ड बनवाने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से संपर्क कर सकते हैं

Leave a Comment