NREGA UP Job Card List 2024 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (सूची)

NREGA UP Job Card List:- नरेगा की योजना एक बड़ी प्रशिद योजना है जो केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में चलाई जाती है और इस की मद्दद से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को 100 दिन का गरंटी रोज़गार दे कर उनकी साहेता करने का काम किया जाता है जिस से उनके जीवन में कुछ सुधर हो सके और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानि की मनरेगा के तहत काम करने के लिए श्रमिक के पास नरेगा जॉब कार्ड और अपने राज्य की नरेगा लिस्ट में नाम होना ज़रूरी है जैसे:- अगर आप यूपी के रहने वाले है तो आपका नाम NREGA UP Job Card List में होना ज़रूरी है।

आपको आज हम अपनी इस पोस्ट में इसी बारे में बताएगे की आप अगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो आप अपनी NREGA UP Job Card List को कैसे देख सकते है। MNREGA की UP जॉब कार्ड लिस्ट को आसानी से देखने के लिए आपको अब किसी कार्यालय के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है, आप घर बैठे ही हमरे द्वारा निचे बताए गए तरीके का पालन करके अपनी नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

UP Nrega Job Card Suchi 2024

नरेगा योजना केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई है, और इस आलेख में हमने आपको यूपी एनआरईजीए जॉब कार्ड सूची 2024 के बारे में जानकारी प्रदान की है। इसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के लोग कैसे इस सूची में अपना नाम देख सकते हैं। नरेगा योजना को 2005 में शुरू किया गया था ताकि गरीब परिवारों को उनके ग्राम पंचायत में ही रोजगार प्राप्त करने में मदद मिल सके, जिससे उन्हें शहरों में रोजगार की तलाश करने की जरूरत न पड़े।

नरेगा यूपी जॉब कार्ड लिस्ट Key Points

आर्टिकल का नामUP Nrega Job Card List 2024
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यनरेगा जॉब कार्ड सूची देखना
योजना किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा साल 2005 मे
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in

UP Nrega ऑनलाइन जिलो की लिस्ट

अयोध्या          हापुड़     सहारनपुर
आजमगढ़हाथरससंत रविदास नगर
अम्बेडकर नगरजालौनसम्भल
आगराजौनपुरसंत कबीरनगर
अलीगढ़झाँसीसहारनपुर
अमेठीकानपुर नगरसीतापुर
अमरोहाकानपुर देहातसिद्धार्थनगर
बाराबंकीकन्नौजश्रावस्ती
बागपतकौशाम्बीसोनभद्र
बलियाकुशीनगरसुल्तानपुर
बहराइचकासगंजशामली
बरेली      खेरीशाहजहाँपुर
बाँदालखनऊउन्नाव
बुलंदशहरललितपुरवाराणसी
बलरामपुर   मुरादाबाद 
बस्ती           महाराजगंज 
चित्रकूटमहोबा 
चंदौलीमेरठ 
देवरियामिर्ज़ापुर 
इटावामैनपुरी 
एटामथुरा 
फ़िरोजाबादमऊ 
फ़र्रूख़ाबादमुजफ्फरनगर 
फतेहपुरप्रयागराज 
गाजियाबादपीलीभीत 
गोरखपुरप्रतापगढ 
ग़ाज़ीपुररामपुर 
गोंडारायबरेली 

Nrega UP Job Card List कैसे देखें? जाने पूरी प्रक्रिया

आप भी यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख को पढ़ रहे है। आप अपने लिस्ट को चेक करने के लिए हमारे द्वारा निचे बताए तरीके को ध्यान से फॉलो कर आसानी से अपनी यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख पाएगे।

  • मनरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट को देखने के लिए आपको सबसे पहले NREGA की आधिकारिक  वेबसाइट पर जाना होगा या आप हमारे द्वारा दिये आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करे https://nrega.nic.in/.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रॉल करने पर “Quick Access” का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे।
NREGA UP Job Card List
  • “Quick Access” के विकल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक pop-up खुलेगा उसमे आप को 7 ऑप्शन दिखाई पड़ेगे उसमे से आप पहले वाले Panchayats GP/PS/ZP Login ऑप्शन पर क्लिक करदे।
NREGA UP Job Card List
  • ऐसा करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें भी आपको 3 ऑप्शन दिखाई देगे उनमे से “Gram Panchayats” वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
NREGA UP Job Card List
  • “Gram Panchayats” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 विकल्प और खुल जाएगे इनमे से “Generate Reports” वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट
  • अब आपके सामने सभी राज्य की लिस्ट खुल जाएगी  उसमे से आप अपने राज्य को चुनले, हम भी फिलाल उत्तर प्रदेश का चयन करेगे। 
नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट
  • राज्य को चुनने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुले गा उसमे मांगी गई जानकारी को सही से भरे।
  • Financial Year
  • District
  • Block
  • Panchayat
  • और फिर proceed वाले बटन पर क्लिक करदे।
नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट
  • आप proceed वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्य पेज खुलेगा उसमे आपको “R1.Job Card/Registration” वाले ऑप्शन के अंदर आपको  “Job card/Employment Register” का ऑप्शन दिखे गए उसपर क्लिक करेदे।

ऐसा करते ही आपके सामने आपकी NREGA यूपी जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी आप उसेमें अपना नाम, क्रम संख्या और जॉब कार्ड नंबर देख सकते है।

NREGA UP Job Card List

जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करने पे आपके सामने आप का जॉब कार्ड भी खुल जाएगा।

Related Post

NREGA MIS Report NREGA Login कैसे करें
NREGA Job Card DownloadNREGA Attendance Online Check
NREGA Full FormProject Unnati Scheme MGNREGA

Leave a Comment