NREGA Attendance Online Check | नरेगा हाजिरी कैसे चेक करें

NREGA Attendance Online Check:- NREGA को जिसे हम MNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के नाम से भी जानते है, इस योजना के द्वारा सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को 100 दिन का गारंटी शुदा रोज़गार देने का वादा करती है। जो इस नरेगा योजना का लाभ ले रहे है उन्हें ये पता है की मनरेगा के ज़रिये रोज़गार लेना है तो उसके लिए NREGA Job Card और NREGA Job Card List में नाम होना कितना ज़रूरी है,

और जो व्यक्ति इस का लाभ लेते है उन्हें पता है की सरकार द्वारा हर एक व्यक्ति का अटेंडेंस रिकॉर्ड रखा जाता है, इस रिकॉर्ड को आप ऑनलाइन खुद से भी देख सकते है  अगर आप भी MGNREGA Attendance Online Check करना चाहते है तो आप सही जग़ह पर है।

NREGA, also known as MNREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act), guarantees 100 days of employment to people in rural areas. If you benefit from this scheme, having your name on the NREGA Job Card and NREGA Job Card List is important. The government keeps attendance records for every individual, and you can check these records online. You are in the right place if you want to perform an MGNREGA Attendance Online Check.

अब अगर आप NREGA Attendance Online Check करना चाहते है, तो हमारे द्वारा इस लेख में बताए गए तरीको को सही से फॉलो करे। हमारे द्वारा बताए स्टेप्स को फॉलो करने पर आप अपनी मनरेगा अटेंडेंस को चेक कर सकते है, इस पोस्ट में हम आपको मनरेगा अटेंडेंस से अलग कुछ नरेगा के ऊपर और भी चरचा करेंगे इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े ताकि आप अपनी अटेंडेंस देखने का साथ-साथ नरेगा की और भी जानकारी जान सके।

नरेगा हाजिरी 2024

नरेगा योजना के तहत भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले लोग अपनी हाजिरी की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर नरेगा जॉब कार्ड धारक अपनी उपस्थिति, भुगतान की स्थिति, अकाउंट नंबर, और आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, नरेगा योजना अनुसार श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटीत रोजगार उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उन्हें स्थिति का पता लगाने में मदद मिलती है।

कितनी NREGA Attendance पर मजदूरी मिलती है

नरेगा जॉब कार्ड लाभार्थियों को उनके काम के अनुसार वेतन दिया जाता है, जो राज्य और कार्य के आधार पर भिन्न हो सकता है। इस वेतन को उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है। नरेगा के अंतर्गत काम करने के लिए लाभार्थी को कम से कम 10 दिन का काम करना आवश्यक है ताकि उन्हें मानदेय मिल सके। वेतन भुगतान भी श्रमिक के बैंक खाते में डीबिट के माध्यम से किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए राज्यवार वेतन राशि के बारे में आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

NREGA हाजिरी ऑनलाइन चेक कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया?

अगर आपको NREGA Attendance Online Check करनी है, तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे और अपनी नरेगा अटेंडेंस को जांच ले –

  • अब NREGA Online Attendance को चेक के लिए आपको सबसे पहले मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा.
  • जैसे ही आप हमारे द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पोहच जाएगे।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप थोड़ा निचे स्क्रोल करे, स्क्रोल करते हुए आप को निचे  “Quick Access” का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, अब इस पर क्लिक करदे।
NREGA Attendance Online Check
  • Quick Access पर क्लिक्स करने के बाद आपके सामने POP-UP के तरह एक इमेज खुले गी उसमे से Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करे।
NREGA Attendance Online Check
  • Panchayats GP/PS/ZP Login इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको 3 विकल्प दिखाई पड़ेगे जिनमे से आप को Gram Panchayats वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
नरेगा हाजिरी
  • Gram Panchayats वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिमे आपको 4 ऑप्शन दिखाई पड़ेगे इसमें से आप “Generate Reports” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
नरेगा हाजिरी
  • अब इसके बाद आपके सामने सभी राज्यो की लिस्ट खुल जाएगी उसमे से अपने राज्य को चुनले। एक्साम्प्ले की लिए हम Uttar Pradesh को चुन लेते है।
  • अपने राज्य को चुनने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा इसमें आपको निम्नलिखित जानकारी सही से भरनी होगी।
  • वित्तीय वर्ष
  • जिला
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • इन सभी को भरने के बाद “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करदे।
NREGA Attendance
  • अब “Proceed” वाले बटन परक्लिक क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा, इसमें से आपको “R2.Demand, Allocation & Musteroll” वाले ऑप्शन अंदर दिख रहे 8 विकल्पों में से 5 वे नंबर वाले ऑप्शन “Alert On Attendence” पर क्लिक करें।
NREGA Attendance
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके NREGA Attendance  से संबंधित सारी जानकारी खुल कर आ जाएगी, उसमे आप अपने नाम के साथ सारि जानकारी देख सकते है और मालूम कर सकते है की आपकी नरेगा अटेंडेंस कितनी है, और ये बी पता कर सकते है की आप ने कितने दिन नरेगा के ज़रिये काम लिया है।
NREGA Attendance Online Check

Related Post

Leave a Comment