NREGA Wage List:- हमारे देश में नरेगा योजना काफी टाइम से चली आ रही है, यह योजना का भी बेरोज़गारी को काम करने के लिए ही चलाई गई थी, जिस में ये थोड़ी भोति सफल भी रही है, क्योंकी मनरेगा के ज़रिये श्रमिक लोगो को १०० दिन का गरंटी रोज़गार दिया जाता है और आज हम अपनी इस पोस्ट में NREGA Wage List कैसे निकालें इसी बारे बात करेगे इस लिए आप भी अगर अपनी नरेगा वेज लिस्ट को देखना कहते है तो आंत तक बने रहे।
अगर आप काफी समय से नरेगा योजना के साथ जुड़े हुए है तो आपको पता होगा की पहले इस योजना से जुड़े सरे काम ऑफलाइन हुआ करते थे, और आप आदमी को कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय के चाकर काटने पड़ते थे, लकिन जब से इंटरनेट तजि से फैला है तब से नरेगा के सरे काम ऑफलाइन से हट कर ऑनलाइन पर आ गए है।
अब आप को छोटी से बड़ी जानकारी घर बैठे आसानी से मालूम हो जाती है जैसे: मनरेगा जॉब कार्ड बनवाना, नरेगा लिस्ट देखनी, नरेगा वेज रेट चेक्ट करने या फिर NREGA Wage List Online निकालनी हो सब काम आसानी से होजाते है, और आज की इस पोस्ट में हम ये ही जानेगे की नरेगा वेज लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करे।
NREGA Wage List Online कैसे चेक करें?
आप भी अगर NREGA Wage List चेक करना चाहते है तो हमारे द्वारा निचे बताय गे सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।
- अब सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपके थोड़ा निचे स्क्रोल करके “Quick Access” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करदे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक pop-up में 7 विकल्प दिखाई देगे उसमे से पहले वाले “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक कर दे।
- इस के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा उसमे Gram Panchayats के विकल्प पर क्लिक करे।
- ऐसा करते ही एक और पेज खुले गए उसमे Generate Reports वाले विकल पर क्लिक करदे।
- अब आपके के सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमे सभी राज्य के नाम दिए होंगे उसमे से अपने राज्य को चुनले।
- अब आपके सामने एक और पेज खुले गए किस्मे आपका राज्य तो सेलेक्ट रहेगा लकिन उसमे आप पूछी गई और जानकारी भनी होगी जैसे: Financial Year, District, Block, Panchayat इन सब को चुनने के बाद निचे मौजूद Submit बटन पर क्लिक करदे।
- Proceed वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सरे ऑप्शन दिखाई देगे उनमे से “R3. Work” वाले विकल्प के अंदर तीसरे नंबर मौजूद Consoliodate Report Of Payment To Worker वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात ही आपके सामने आपके पुरे गांव के जॉब कार्ड धारको की नरेगा पेमेंट लिस्ट / NREGA wage list खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम ढूंढ सकते है।
- हमरे द्वारा Step by step बताए गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपनी नरेगा वेज लिस्ट देख सकते है।