NREGA Punjab Job Card List | नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट 2025

NREGA Punjab Job Card List– सरकार द्वारा कई सारी योजनाए चलाई जाती है जिसमे से एक महात्मा गांधी नरेगा योजना जिसे हम National Rural Employment Guarantee Act (NREGA) के नाम से भी जानते है। यह योजना पुरे भारत में चलाई जाती है इस के ज़रिये से कई ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को लाभ मिला है, इस योजना के तहत नागरिको को 100 दिन का गरंटी रोज़गार दिया जाता है। जिस की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का शहर की और जाना कम हुआ है।

इस योजना का लाभ उठने के लिए आपके पास NREGA Punjab Job Card और आपका नाम  Punjab NREGA Job Card List में होना ज़रूरी है तब ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।

तो आज हम अपने इस आर्टिकल के ज़रिये आपको बतायगे MGNREGA Punjab Job Card List के बड़े में पूरी जानकरी दे गे, अगर आप भी पंजाब राज्य के निवासी हे और अपना नाम Punjab की NREGA Job Card Panchayat List में देखना कहते है तो हमरा ये आर्टिकल आपके लिए हि है इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़े।

नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट Key Highlights

आर्टिकल का नामPunjab NREGA Job Card List
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
उद्देश्यबेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करना
योजना का प्रकारCentral Goverment
अनुदान राशि200-300 रूपए प्रतिदिन
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

NREGA Punjab Job Card List Check Online

अगर आप भी NREGA Punjab Job Card List देखना चाहते है तो आप निचे  बताय स्टेप्स को फॉलो करके अपने नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आप को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा।
  • आप हमरे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करे के भी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
  • अब NREGA की आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • अब होमपेज पर आप स्क्रॉल करके थोड़ा निचे जाए और Quick Access वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
NREGA Punjab Job Card List
  • अब Quick Access विकल्प के खुलते ही आप के सामने न्य पेज open होगा।
  • इस नए पेज में आपको 6 ऑप्शन देखने को मिलेगे।

1. Panchayats GP/PS/ZP Login

2. District/Block Admin.Login

3. Other Impl.Agency Login

4. State level FTO Entry

5. State level Data Entry

6. State Reports

  • इनमे से पहले वाले ऑप्शन Panchayats GP/PS/ZP Login को चुनले और उस पर क्लिक करे।
NREGA Punjab Job Card List
  • अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से  Gram Panchayat के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब नए पेज पर आप Generate Reports के ऑप्शन को चुनले।
  • अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी, इसके बाद अब आप अपने राज्य यानि की पंजाब को चुन ले।
  • अब आपके सामने एक बॉक्स की शकल में नया पेज खुलेगा, जहां नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप निचे दिए ऑप्शन को को सही से भरे।

1. राज्य का नाम

2. वित्तीय वर्ष

3. जिला चुनें

4. ब्लॉक चुनें

5. पंचायत का नाम

  • सभी विवरण भरने के बाद आप निचे दिए Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत रिपोर्ट पेज खुल जाएगा, अब यहां आपको कुल 6 विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसमें से R.1 Job Card/Registration ऑप्शन के अंदर दिए Job Card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करे।
नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट
  • अब ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके सामने NREGA Punjab Job Card List खुल जाएगी।

Related Post

NREGA Job Card Status CheckNREGA Job Card Apply Online
Nrega Payment CheckNrega Gram Panchayat List
NREGA Wage List NREGA MIS Report

Leave a Comment