NREGA Job Card Apply Online 2024 | नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज

NREGA Job Card Apply Online:- आज के समय में हम हर दूसरे आदमी को देखते है की उसके पास रोजगार नहीं है इस समस्या का हल करने के लिए सरकार द्वारा एक योजना चलाई जाती है जिस को हम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) मनरेगा और (NREGA) नरेगा के नाम से भी जानते है, इस योजना के अंतर्गत हमें एक कार्ड मिलते जिसे हम NREGA Job Card कहते हे और इस कार्ड से उन्हें 100 दिन की रोजगार गॅरेंटी दी जाती है और जॉब कार्ड को बनवाने के लिए आप को NREGA Job Card Apply Online करना होगा।

पहले जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको ग्राम पंचायत में एक फॉर्म भरना पड़ता था और उसको ग्राम प्रधान या किसी अन्य को देना होता था, तभी आपका नाम ग्राम पंचायत की सूची में आता था और फिर आप का नरेगा जॉब कार्ड बनता था, लेकिन अब ऑनलाइन के ज़माने में आप घर बैठे आसानी से अपना नरेगा जॉब कार्ड बनवा सकते है और अगर आपके पास नरेगा जॉब कार्ड नहीं है और आप उसे बनवाने के बारे में सोच रहे हे तो आप हमारे द्वारा इस लेख को ध्यान से पढ़े इसमें हमने आप को  NREGA Job Card Apply Online  कैसे करे, उसके फायदे , पात्रता इसके अलावा और भी विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया है।

NREGA Job Card Status Check 

NREGA Job Card List CG

NREGA Job Card Apply Online के लिए पात्रता

नरेगा जॉब कार्ड के आवेदन करने के लिए आप को इन पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जो हम ने आप को निचे बताए गए है।

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • नरेगा जॉब कार्ड का आवेदन करने के लिए आप के पास ज़रूरी दस्तावेज़ होने चाहिए।

नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन दस्तावेज

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन के लिए आपको निचे बताय गए सभी दस्तावेजों की जरुरत होगी है –

  • सबसे पहले आवेदक का फोटो.
  • आवेदक के परिवार के सभी नरेगा जॉब कार्ड आवेदकों का नाम, उम्र और लिंग
  • गाँव का नाम, ग्राम पंचायत, ब्लॉक सब दर्ज करे।
  • पहचान प्रमाण पत्र  के लिए (राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार, पैन) इन में कोई भी।
  • आवेदक को यह भी बी बताना होगा की वह एस.सी./एस.टी. / वह इंदिरा आवास योजना (IAY) / भूमि सुधार (LR) का लाभार्थी है या नहीं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

NREGA Job Card List MP

NREGA Job Card Apply Online कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिये?

आप जानते ही होंगे कि MNREGA को NREGA के नाम से भी जाना जाता है और यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को 100 दिनों की गारंटीशुदा रोजगार प्रदान करने का काम करती है और नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से काम पाने के लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड होना जरूरी है। और यदि आपके पास नरेगा जॉब कार्ड नहीं है, तो आप नीचे दिए गए तरीके का ध्यानपूर्वक पालन करके NREGA Job Card Online Apply करके  प्राप्त कर सकते हैं।

  • आप UMANG App और UMANG की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अब आपको UMANG की आधिकारिक वेबसाइट – https://web.umang.gov.in/ या UMANG App खोलनी होगी।
  • अब अगर आप UMANG पर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो इसमें खुद को रजिस्टर करें और फिर लॉगइन करें और अगर आप पहले से ही UMANG पर रजिस्टर्ड हैं तो अपने मोबाइल नंबर या MPin की मदद से लॉगइन करें।
  • अब Login करने के बाद सर्च बॉक्स में MGNREGA/NREGA सर्च करें, इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेंगे, उनमे से MNREGA पर क्लिक करें।
NREGA Job Card Apply Online
  • जैसे ही आप MNREGA विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने चार और विकल्प खुलेंगे-
  • A pply for job card
  • Download Job Card
  • Track Job Card Status
  • FAQs
  • इन सभी में से “Apply For Job Card” विकल्प पर क्लिक करें।
NREGA Job Card Apply Online
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी “General Details” से संबंधित सभी जानकारी भरनी होगी जैसे –
  • पिता या पति का नाम
  • पूरा पता
  • राज्य का नाम
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • सामाजिक वर्ग या जाति का चयन
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • राशन कार्ड नंबर
  • फिर इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करें।
NREGA Job Card Apply Online
  • Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको “Applicant Details” से संबंधित पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी जैसे –
  • नाम
  • लिंग
  • आयु
  • विकलांगता
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • अब Upload Photo वाले ऑप्शन पर जाए और अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर दे।
  • अब फोटो अपलोड करने का बाद “Apply For Job Card” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन

अब अप्लाई फॉर जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन Complete or फॉर्म Submit हो जाएगा इसके बाद आप को एक रजिस्ट्रेशन नंबर आप की स्क्रीन पर दे दिया जाए  गए उसकी मदद से आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है और जॉब कार्ड बनने के बाद आप को नरेगा जॉब कार्ड नंबर बी दे दिया जायगा।

जॉब कार्ड की स्थिति ट्रैक करें

अब जॉब कार्ड का आवेदन करने के बाद आप उसके स्टेटस को ट्रैक कर सकते है, जो की बड़ा आसान है बस उसके लिए आपको हमारे द्वारा निचे बताए गए तरीके को ध्यान से फॉलो करना होगा।

  • अगर आप को नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस ट्रैक करना हे तो ऊपर बताए गए तरीके से उमंग पर लॉगिन कर उसमके सार्कक बॉक्स में MNREGA लिख कर सर्च करे और MNREGA वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने फिर से वही 4  विकल्प सामने आयगे
  • Apply for job card
  • Download Job Card
  • Track Job Card Status
  • FAQs
  • इन सभी में से “Track Job Card Status” विकल्प पर क्लिक करें।
नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन
  • अब ट्रैक वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा, उसमे अपने रजिस्ट्रेशन के दौरान मिला  “Reference Number” डालें और नीचे मौजूद “Track” बटन पर क्लिक कर दे।
नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन
  • ट्रैक बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने “Track Job Card Status” से संबंधित साडी जानकारी खुल जाएगी, आप उसे देख सकते हैं।

जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

अब जॉब कार्ड का status check करने के बाद अगर आपका नरेगा जॉब कार्ड बनचुका है तो उसको यही से डाउनलोड कर सकते है, जो की बड़ा आसान है बस उसके लिए आपको हमारे द्वारा निचे बताए गए तरीके को ध्यान से फॉलो करना होगा।

  • अगर आप को नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करना हे तो ऊपर बताए गए तरीके से उमंग पर लॉगिन कर उसमके सार्कक बॉक्स में MNREGA लिख कर सर्च करे और MNREGA वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने फिर से वही 4  विकल्प सामने आयगे

1. Apply for job card

2. Download Job Card

3. Track Job Card Status

4. FAQs

  • इन सभी में से “Download Job Card” विकल्प पर क्लिक करें।
जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आप को इस ऑप्शन “Download Using” पर क्लिक करना होगा अब आप Refrence Number या Job Card Number पर क्लिक कर दे।
  • अब आपने जिस चीज़ को चुना है Refrence Number या Job Card Number उस को भर दे और नीचे मौजूद “Download” बटन पर क्लिक कर दें।
NREGA Job Card Apply Online
  • ऐसा करते ही आपका जॉब कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Leave a Comment