NREGA Login:- हम सभी जानते है, की राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के ज़रिये सभी ग्राम पंचायत के लोगो को १०० दिन का गरंटी रोज़गार दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत 2005 में Mnrega के नाम से शुरू होइ थी और इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार प्रदान करना है, और हर ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है, इस का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास नरेगा जॉब कार्ड और उसका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में होना ज़रूरी है, और अगर आप अपना नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड या उसका स्टेटस चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको NREGA में Login करना होगा।
यदि आप भी अपना राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के ज़रिये नरेगा लॉगिन करना चाहते है तो आपको आज हम अपने इस आर्टिकल के ज़रिये NREGA Login करने के सरे स्टेप्स बतायगे जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपने NREGA में Login हो सकते है और सारी ज़रूरी जानकारी हासिल कर सकते है। इस लेख को ध्यान पूर्वक विस्तार से पढ़े और नरेगा लॉगिन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें|
We all know that through the National Rural Employment Guarantee Act, all the people in the gram panchayat are provided with 100 days of guaranteed employment. This scheme started in 2005 under the name MGNREGA, aims to employ in rural areas, and every individual in rural areas can benefit from this scheme. To avail of this benefit, the candidate must have an NREGA job card, and their name must be on the NREGA job card list. If you want to download your job card or check its status, you need to log in to NREGA
If you also want to log in to NREGA through the National Rural Employment Act, today we will guide you through all the steps to log in to NREGA through this article. Following these steps, you can easily log in to NREGA and obtain all the necessary information. To get more information related to Nrega Login, you have to read this article until the end.
NREGA Login कैसे करें
आप भी अगर नरेगा लॉगिन करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा निचे बताए गए तरीके को फॉलो करके आसानी से नरेगा में लॉगिन कर सकते है।
- आपको नरेगा में login करने के लिए सबसे मनरेगा के आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जना होगा।
- ऐसे करते ही आप थोड़ा निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको “Quick Access” का ऑप्शन नज़र आएगा उस पर क्लिक करे।
![NREGA Login](https://nregacardlist.com/wp-content/uploads/2024/06/image-15-497x1024.png)
- अब ऐसा करते ही आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुलेंगे, उनमे से आपको “Panchayats GP/PS/ZP Login” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
![NREGA Login](https://nregacardlist.com/wp-content/uploads/2024/06/image-16-786x1024.png)
- अब इस ऑप्शन Panchayats gp/ps/zp login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उसमें आपको “Gram Panchayats” पर क्लिक कर देना होगा।
- अब ऐसा करते ही आप के सामने एक और नया पेज खुलेगा, उसमें आपको सबसे उपर नज़र आरहे “Data Entry” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, उसमें आपको राज्य का चयन करने को बोलै जाएगा।
- अब आप उसमे से आपने राज्य को चुन कर उस पर क्लिक करदे।
- राज्य को चुनने का तुरंत बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा, उसमें आपको निचे बताई गई जानकारी सही से भरनी होगी –
- वित्तीय वर्ष ( financial year )
- जिला
- ब्लॉक
- पंचायत
- यूजर आईडी
- पासवर्ड
![NREGA Login](https://nregacardlist.com/wp-content/uploads/2024/06/image-17.png)
- ऊपर बताई गई सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको कैप्चा भरना होगा, फिर आप कैप्चा भरने के बाद नीचे “Login” बटन पर क्लिक कर दे। अब आप इस तरह से सारे स्टेप्स को फॉलो करके अपना NREGA Login कर सकते है।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
![NREGA Login कैसे करें](https://nregacardlist.com/wp-content/uploads/2024/09/image-1024x466.png)
- अब आपको होम पेज पर Login का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है|
![NREGA Login कैसे करें](https://nregacardlist.com/wp-content/uploads/2024/09/image-1.png)
- अब आपको Data Entry Login, MoRD Login, Demo Data Entry Login और Quick Access यह सारे विकल्प दिखाई देंगे|
- यदि आप Quick Access के विकल्प पर क्लिक करते हैं, तो आप State Reports, State Level Data Entry, State Level FTO Entry, Other Impl. Agency Login, District/Block Admin Login, और Panchayats GP/PS/ZP Login जैसे विकल्पों तक पहुँच सकते हैं।
- आप अपने जरूरत के विकल्प पर क्लिक करके लोगों की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं